ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह
महोबा : जनपद में आगामी दीपावली महापर्व एंव आगामी 26 अक्टूबर ऐतिहासिक सहस्त्र श्री गोवर्धननाथ जी मेला प्रारंभ होने के मद्देनजर चरखारी कोतवाली प्रांगण में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में एसड़ीएम श्वेता पांड़े की अध्यक्षता में संम्पन्न हुई, इस मौके पर एसड़ीएम श्वेता पांड़े ने कहा कि दीपावली आपसी प्रेम और भाई चारे का त्योहार है जिसे शाँति पूर्वक मनाया जाये, दीपावली पर्व में पटाखा विक्रेता पटाखा बिक्री के समय अग्निशामक यंत्र एक ड्रम पानी, एंव बालू की व्यवस्था सहित शासन की गाइड़ लाइन का पालन करें, इस मौके पर एसएचओ विनोद कुमार शुक्ल ने कहा दीपावली के अवसर पर किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जायेगी, धनतेरस से दीपावली तक होने वाली भीड़ को ध्यान रखते हुये सभी व्यापारी अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाना सुनिश्चित करें, इस मौके पर एफएसओ देवेश तिवारी, गौरहारी चौंकी प्रभारी सत्यवेन्द्र भदौरिया, प्रधान कीरतपुरा जगदेव पटेल, प्रधान बाल किशुन, नीरज सोनी, प्रधान लिपिक अय्यूब खां सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे ।
0 Comments