रिपोर्ट-मोहन लाल
कौशाम्बी : जनपद में पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के गोराजू पेट्रोल पंप नंदा का पूरा के पास बाइक सवार एक युवक को तेज गति से आ रहे टैंकर ने पीछे से रौंद दिया जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई, बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, युवक की मौत की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और टैंकर को कब्जे में ले लिया, दुर्घटना के बाद भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया, जिसके बाद मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया, टैंकर चालक को पुलिस ने गाड़ी समेत अपनी हिरासत में ले लिया है दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर रोते बिलखते पहुंच गए परिजनों में कोहराम मचा हुआ है
मिली जानकारी के अनुसार कौशाम्बी थाना क्षेत्र के सिंघवल का पूरा गांव निवासी जितेंद्र कुमार सिंह उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र श्यामलाल अपने साथी रघुराज सिंह के साथ अपने ननिहाल बाकरगंज गए थे बाइक सवार दोनों युवक सोमवार की दोपहर बाकरगंज ननिहाल से वापस सिंघवल का पूरा अपने घर जा रहे थे जैसे ही बाइक सवार पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के गोराजू पेट्रोल पंप नंदा का पूरा के थोड़ा आगे पहुंचे कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार में टैंकर ने बाइक सवारों को कुचल दिया इस हादसे में जितेंद्र कुमार सिंह उम्र 20 वर्ष की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई और उसके साथी रघुराज सिंह को गंभीर चोटें आई हैं, दर्दनाक मौत की जानकारी मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और घटनास्थल पर भीड़ लग गई, ग्रामीणों ने दुर्घटना कर भाग रहे टैंकर चालक को वाहन समेत पकड़ लिया, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया, हादसे में घायल रघुराज सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है मामले की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है ।
0 Comments