Ticker

6/recent/ticker-posts

मुलायम सिंह यादव के निधन से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर, चला गया धरतीपुत्र...

रिपोर्ट-प्रिंस मिश्रा

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के संस्थापक और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव का 82 वर्ष की उम्र में इलाज के दौरान मेदांता हॉस्पिटल में निधन हो गया, कई दिनों से उनकी तबीयत बिगड़ी हुई थी जिनका लगातार इलाज चल रहा था, मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर सुनते ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई, पार्टी के समर्थकों को जैसे ही इसकी जानकारी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिया कि अब उनके पिता नहीं रहे, यह खबर सुनते ही पार्टी कार्यालय पर समर्थकों की भीड़ जमा हो गई सभी ने नम आंखों से नेताजी को श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया, मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उन्हें हॉस्पिटल से उनके गांव सैफई लाया गया जहां पर उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को रखा गया है ।

मुलायम सिंह यादव ने किसान पुत्र होकर जमीनी नेता के तौर पर अपनी पहचान बनाई थी उन्हें इसीलिए धरतीपुत्र कहा जाता था, सपा नेताओं ने रूधी हुई आवाज में यही कहना है कि आज हमारा संरक्षक धरतीपुत्र हमे छोड़कर चला गया है, नेता जी मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर मिलते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सैफई पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया, मुख्यमंत्री श्री योगी ने 3 दिन का राजकीय शोक भी घोषित किया है उन्होंने अपने शोक संवेदना में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री नेताजी हमारी स्मृतियों में जीवात रहेंगे, और उन्हें धरती पुत्र के रूप में हमेशा याद किया जाएगा, इस दौरान अखिलेश यादव, शिवपाल यादव समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments