रिपोर्ट-मोहन लाल
कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला थाना में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके गांव का ही एक मनचला युवक ऋषि पांडे जो उस पर पहले से गलत नियत रखता था उसके परिजनों की मौजूदगी में उसके घर में घुसकर गंदी हरकत करना शुरू कर दिया, जब महिला ने इसका विरोध जाहिर किया तो आरोपी ने गाली गलौज करते हुए जबरन उसे बिस्तर पर पटक कर दुराचार करने का प्रयास किया, किसी तरह महिला ने अपना बचाव करके घर से बाहर भाग आई और अन्य परिजनों को इसकी जानकारी दी, अपने को फंसता देख आरोपी मनचला महिला को जान से मारने पीटने की धमकी देकर वहां से भाग गया, जिसके बाद पूरे मामले की शिकायत पीड़ित महिला ने स्थानीय थाना में किया है महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी दबंग और हिस्ट्रीशीटर भी है, वहीं पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच पड़ताल कर रही है ।
0 Comments