ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
महोबा : जनपद में खेल जगत को बढ़ावा देने में नव युवकों में का विशेष योगदान है और इसी कार्यशैली को देखते हुए विद्या भारती अखिल भारतीय संस्थान जन शिक्षा समिति कानपुर के तत्वाधान में विकास खंड चरखारी के ग्राम पंचायत सूपा में प्रांतीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन कन्हैया जू सरस्वती विद्या मंदिर सूपा में करवाया गया ताकि विद्यार्थियों का शिक्षा के साथ साथ खेल जगत में भी भविष्य निर्धारित हो सके, इसी कार्यशैली को देखते हुए क्षेत्र के तमाम जन प्रतिनिधियों द्वारा अपनी अपनी उपस्थिति देकर विद्यार्थियों का मनोबल भी बढ़ाया गया, उन्हें आगे खेल विभाग में भविष्य तय करने के लिए भी तमाम प्रकार की योजनाओं के बारे में जानकारियां भी दी गई, इस खेल प्रतियोगिता में तमाम प्रकार के क्षेत्रीय गणमान्य राजनेता भी मौजूद रहे, जिनमें विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह सेंगर, चरखारी चेयरमैन मूलचंद अनुरागी, भाजपा कार्यकर्ता पुष्पेंद्र यादव, सूपा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कौशल अहिरवार, तथा क्रीड़ा अधिकारियों में प्रांतीय निरीक्षक श्री धीरेंद्र सिंह जी, प्रांतीय मंत्री श्री सुधीर सिंह जी, संभाग निरीक्षक बुंदेलखंडश्री रामप्रसाद तिवारी, कानपुर संभाग निरीक्षक विजय शंकर, आदि महानुभावों की उपस्थिति में क्रीड़ा से लगाव रखने वाले छात्रों के मनोबल को बढ़ाया गया और उन्हें पुरस्कृत करके खेल जगत में अपने भविष्य को निखारने के लिए तमाम प्रकार की योजनाओं के बारे में भी रूबरू कराया गया, ताकि विद्यार्थी अपना जीवन नौकरी तथा रोजगार की तलाश के साथ साथ खेल विभाग में भी अपना भविष्य उज्जवल कर सकते हैं ।
0 Comments