रिपोर्ट-राजकुमार
कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थाना क्षेत्र की चौकी रावतपुर यह पुलिसकर्मियों की सक्रियता का एक मामला सामने आया है महीनों पहले गायब हुए मोबाइल को खोजकर पुलिस के जांबाज सिपाहियों ने उसके पीड़ित हकदार को वापस कर दिया है, अपना खोया मोबाइल पाकर पीड़ित ने रावतपुर चौकी पुलिस को सच्चा अंगरक्षक बताया है, बतादें कि पिपरी थाना की चौकी रावतपुर चौकी अंतर्गत डाही नुमाया गांव के निवासी श्री अजीत सिंह पुत्र स्वर्गीय श्याम बिहारी का मोबाइल फोन ओप्पो जी फाइप कीमत रुपए 15700 रुपए जो दुर्गा पूजा स्थापना के दिन खो गया था, काफी ढूंढने के बाद भी नहीं मिला था जिसकी शिकायत पीड़ित ने स्थानीय चौकी रावतपुर में किया था, इसी मामले के क्रम में दिनांक 22 अक्टूबर 2022 को पुलिस चौकी रावतपुर के दीवान मुकेश कुमार और दीवान गिरजेश दुबे ने अपने कुशल प्रयास से उक्त मोबाइल को खोज लिया, जिसके बाद मोबाइल को उसके हकदार को सही सलामत को सुपुर्द कर दिया, अपना खोया मोबाइल पाकर पीड़ित का चहेरा खिल गया उसने चौकी पहुंचकर पुलिस के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया है ।
0 Comments