ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह
महोबा : जनपद में 22 अक्टूबर 2022 को सेवा और सहयोग हमारी विरासत का हिस्सा हैं और वे हमारे संस्कार का एक अभिन्न अंग हैं ये भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के आदर्श वाक्य को भी रेखांकित और परिभाषित करते हैं जो जरूरत और आपात स्थिति में मानवता की सेवा और सहायता के प्रति अपने काम के लिए जाना जाता है इसमें जुड़कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को सदस्य बनाएं, यह बातें कलेक्ट्रेट सभागार में रेड क्रास सोसायटी की प्रबंधन कमेटी के सदस्यों के चयन के दौरान सोयायटी अध्यक्ष, जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कही है, डीएम ने कहा कि रेड क्रास लोगों के बीच उम्मीद और आशा की किरण के तौर पर पहचाना जाता है यहां वर्ष 1995 में इसकी शुरूआत हुई थी, सोयायटी महामारी, आपदा, ब्लड डोनेशन, नेत्र कैंप, स्वास्थ्य शिविर, मेला, गंभीर बीमारी का उपचार ना करा पाने वालों के लिए आर्थिक सहायता इत्यादि कार्य करती है सेवा भाव लेकर ही इसमें जुड़ना सार्थक है उन्होंने कहा कि इसमें शामिल होने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातों को ध्यान रखना जरूरी है परिवार में एक से ज्यादा सदस्य नहीं जुड़ सकते, गुटखा खाने वाले व्यक्ति शामिल नहीं हो सकता है एक स्कूल में तीन से ज्यादा व्यक्ति सदस्य नहीं बन सकते, सोसायटी उपाध्यक्ष, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डीके गर्ग ने बताया कि प्रबंधन कमेटी के लिए 57 लोगों ने नामांकन कराया है, 10 से ज्यादा लोगों के चयन के लिए सर्वसम्मति से मत के आधार पर 28 लोगों को सदस्य के रूप में चयनित किया गया है, जिलाधिकारी के अनुमोदन पर चार अन्य सदस्य भी शामिल होंगे, वहीं पर जिला सुचना कार्यलय से पांच दीपावली पर्व के बाद बैठक कर चयनित सदस्यों में से सभापति और उपसभापति सहित पदाधिकारियों को चुनाव होगा, इस मौके पर नोडल अधिकारी, एसीएमओ डॉक्टर एसके वर्मा, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शिव कुमार, शरद तिवारी दाऊ, धीरेंद्र मिश्रा सूपा, नेहा चंसौरिया के अलावा राजकीय बालिका इंटर कालेज, सांई कालेज समेत बाल विद्या मंदिर इत्यादि विद्यालय के शिक्षक शामिल रहे ।
0 Comments