ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में चायल तहसील सबसे चर्चित तहसीलों में शुमार है रोजाना तहसील में हजारों महिला पुरुष फरियादियों का आना जना लगा रहता है, लेकिन पूरे तहसील परिसर में कहीं भी सुलभ शौचालय की अच्छी व्यवस्था नहीं है, तहसील के गेट के बगल में बना शौचालय जिसे सांसद विनोद सोनकर ने अपने कर कमलों से उद्घाटन करते हुए इज्जत घर के नाम से शुरू कराया था सालों बाद से ही ध्वस्त होकर गंदगी से पट गया है, शौचालय का आलम यह है कि वहां आप खड़े तक नहीं हो सकते हैं, ऐसे में तहसील परिसर में आने वाली महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है एक तरफ सरकार शौचालय व्यवस्था को लेकर स्वच्छ भारत मिशन अभियान चला रही है वहीं दूसरी तरफ जिम्मेदार सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे, जब तहसील का यह आलम है तो नगर और ग्रामीण क्षेत्रों का क्या हाल होगा इससे आप बखूबी अंदाजा लगा सकते हैं, तहसील परिसर में आने वाले फरियादी और अधिवक्ताओं का आरोप है कि इस बात की शिकायत कई बार एसडीएम से लेकर नगर पंचायत के जिम्मेदारों से की गई लेकिन अभी तक शौचालय की साफ सफाई कराकर उसे दुरुस्त नहीं कराया गया है ।
तहसील कार्यालय के अंदर बने शौचालय भी पूरी तरह से ध्वस्त हैं और जो शौचालय थोड़ा ठीक ठाक है उनमें अधिकारी ताला जड़ देते हैं जिससे लोग लघु शंका आने पर परेशान हो जाते हैं, नतीजन तहसील परिसर में चारों तरफ गंदगी का अंबार लग गया है इस संबंध में जब टी बी न्यूज़ के ब्यूरो प्रमुख सुरेश सिंह ने एसडीएम से चायल से बात की तो उनका फोन नहीं उठा, जिसके उपरांत तहसीलदार से बात करने पर उन्होंने कहा कि समय आने पर शौचालय को ठीक करा दिया जाएगा और फोन को काट दिया, इससे साफ जाहिर हो रहा है कि अधिकारी पूरी तरह से बेलगाम हैं और सरकार की मंशा को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं ।
0 Comments