Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पत्रकारों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, उठाई पत्रकारों के हित में मांग...

ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह

महोबा : जनपद में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन महोबा की इकाई ने प्रांतीय आवाहन पर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन भेज हैं जिसमे प्रदेश में गठित होने वाली पत्रकार मान्यता समिति में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन को शामिल करने की मांग की गई है, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की इकाई ने शनिवार को मुख्यालय में जिला अध्यक्ष जमाल अहमद कादरी की अगुवाई में जिला अधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजकर अवगत कराते हुए बताया कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन देश का सबसे बड़ा संगठन है, शासन के राजाज्ञा के अनुसार एसोसिएशन का एक सदस्य जिला पत्रकार स्थाई समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य होता है प्रदेश स्तर पर गठित होने वाली पत्रकार मान्यत समिति में संगठन को अभी तक कोई अवसर नहीं प्रदान किया गया है जबकि उक्त संगठन 1986 से पंजीकृत है, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के 2 सदस्य प्रदेश पत्रकार मान्यत समिति में मनोनीत कर सकता है इसीलिए हम सब ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन को भी लाभान्वित करने की मांग करते हैं, इस मौके पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष जमाल अहमद कादरी ‌के अलावा इफ्तखार अली, मंडल अध्यक्ष यूनुस खान, एडवोकेट दिलीप निगम, सलमान खान, जतन सिंह, अनिल कुमार सेन, नरेश पाठक, राजेंद्र, राजू पटेरिया, भगवती प्रसाद समेत सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments