Ticker

6/recent/ticker-posts

चायल तहसील में गंदगी से पटकर शौचालय हुए ध्वस्त, शिकायतों के बाद भी नहीं जाग रहे अधिकारी...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह


कौशाम्बी : जनपद में स्वच्छ भारत मिशन का मजाक किस तरह से बनाया जाता है यह चायल तहसील कार्यालय में आकर देखा जा सकता है, तहसील कार्यालय और परिसर में बने शौचालय पूरी तरह गंदगी से पटे पड़े हैं शौचालयों में पांव रखने की जगह नहीं बची है, तहसील में आने वाले फरियादियों और वहां के अधिवक्ताओं का कहना है कि कई बार इस समस्या की शिकायत तहसील दिवस में आए आला अधिकारियों से लेकर तहसील के उप जिला अधिकारी तक से किया गया है लेकिन अभी तक शौचालयों की साफ सफाई और उनकी दुरुस्ती करण का कार्य नहीं कराया गया है, तहसील कार्यालय में तहसीलदार और एसडीएम के बगल में स्थित शौचालय में पूरी तरह से गंदगी का अंबार लगा हुआ है ।

बाहर तहसील गेट के बगल में स्थित शौचालय भी ध्वस्त पड़ा है जिससे लोगों को लघु शंका और शौच क्रिया करने के लिए जद्दोजहद का सामना करना पड़ता है, सबसे ज्यादा दिक्कत तहसील में महिला फरियादियों को होती है, तहसील के कर्मचारी अधिकारी खुलेआम सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ा रहे हैं लोग बाहर शौच क्रिया और लघुशंका करने जाने के लिए मजबूर हैं ।

Post a Comment

0 Comments