Ticker

6/recent/ticker-posts

जीएसटी के छापे पर तत्काल रोक लगाई जाए, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने की मांग...

रिपोर्ट-ईश्वर दीन साहू

प्रयागराज : जनपद में व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी के नेतृत्व में जीएसटी कार्यालय इन्दिरा भवन सिविल लाइंस में जीएसटी कमिश्नर ग्रेड 2 से मिला जहां जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी ने प्रदेश के साथ साथ पुरे जिले में जीएसटी विभाग द्वारा सर्वे छापें डाल कर व्यापारियों के शोषण पर रोष व्यक्त किया गया और एक ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नाम से दिया गया और उनसे निवेदन किया गया की इन छापो को तत्काल रोक जाए इन छापे सर्वे से व्यापारी समाज भयभीत है और दहशत में है इस सर्वे छापे से इंस्पेक्टर राज को और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा व्यापारी समाज हमेशा से भाजपा का कोर वोटर रहा है और यह सरकार को बदनाम करने की साजिश है पिछले कई दशकों से यह सर्वे छापे बंद थे लेकिन विशेष अनुसंधान शाखा द्वारा शिकायत के आधार पर सर्वे का कानून जीएसटी में है लेकिन वर्तमान में प्रदेश में सभी बाजारों में चल रहे सामान्य सर्वे से व्यापारियों में दहशत है अतः संगठन आपसे विनम्र निवेदन करता है की इस सर्वे को बंद करा कर व्यापारियों को राहत प्रदान करने की कृपा करे चेयरमैन मनीष कुमार गुप्ता ने कहा की एक छापा अधिकारी पर तभी एक छापा व्यापारी पर होना चाहिए वरिष्ठ सलाहकार आनंद जी टंडन पप्पन भईया ने कहा की किसी भी बाजार में अगर कोई भी विभाग सर्वे छापा की कार्यवाही करता है तो व्यापार मंडल के क्षेत्रीय पदाधिकारियों को साथ में लेकर जाना चाहिए ताकि व्यापारियों में विश्वास बना रहे बैठक में मुख्य रूप से मनीष कुमार गुप्ता, सुशांत केसरवानी, राजकुमार केसरवानी, आनंद जी टंडन पप्पन भईया,सुशील शुक्ला,प्रशांत पांडे,सुशील जयसवाल,मुसाब खान, अमित गुप्ता, रोशनी अग्रवाल, जूही श्रीवास्तव, अखिलेश मिश्रा, बबलु जारी आदि अन्य व्यापारी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments