Ticker

6/recent/ticker-posts

पारिवारिक कलह बना मौत की वजह, युवक ने की फांसी लगाकर की आत्महत्या...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 
प्रयागराज : जनपद के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत जनता गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक 32 वर्षीय युवक ने कथित पारिवारिक कलह से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान उदय सिंह पुत्र राम गोपाल के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उदय सिंह के पारिवारिक जीवन में काफी समय से कलह चल रही थी। ग्रामीणों के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था, जिससे मानसिक रूप से परेशान होकर युवक ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतार कर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी। उदय सिंह अपने पीछे तीन छोटे बच्चों और शोकाकुल परिवार को छोड़ गया है। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

Post a Comment

0 Comments