रिपोर्ट-राकेश मिश्रा
कौशाम्बी : जनपद में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध सख्त अभियान के तहत आज सोमवार की भोर में पिपरी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली। पिपरी थानाध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी हत्यारोपी रूपेश पुत्र समरजीत गिरफ्तार कर लिया गया। विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई, जिसमें बताया गया था कि रूपेश जिले से फरार होने की तैयारी में है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पिपरी पुलिस बल ने बल्हेपुर–कशेंदा लिंक रोड पर संदिग्ध को रोकने की कोशिश की, लेकिन रूपेश खेत की ओर भागने लगा और पुलिस पर फायरिंग करने लगा। थानाध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार सिंह ने अपनी जान की परवाह न करते हुए अपनी टीम के साथ मोर्चा संभाला और आत्मरक्षा में जवाबी कार्यवाही की। मुठभेड़ के दौरान रूपेश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। उसे तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने 25 जुलाई को राजू पुत्र बब्बू निवासी गांजा, थाना एयरपोर्ट, प्रयागराज की हत्या की थी। उसने पुरानी रंजिश के चलते पहले से ही वारदात की योजना बना रखी थी और मौका पाते ही राजू को गोली मार दी।
मौके से पुलिस ने आरोपी के पास से 315 बोर का एक तमंचा (प्रयुक्त आला कत्ल), दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस व ₹720 नकद बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने घटनास्थल पर फील्ड यूनिट समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा और पूरी कार्रवाई पर नजर रखी। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराते हुए आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को सराहा और अभियान जारी रखने के निर्देश दिए हैं।
0 Comments