Ticker

6/recent/ticker-posts

चायल सर्किल में हो रही अवैध प्लाटिंग पर चला बाबा का बुल्डोजर, पीडीए ने अवैध निर्माण को कराया ध्वस्त...

रिपोर्ट-सुल्तान मोहम्मद

कौशाम्बी : जनपद में चायल तहसील के पिपरी थाना क्षेत्र में इन दिनों बाबा का बुल्डोजर गरज रहा है, शुक्रवार को चायल सर्किल के मोहम्मदपुर और महमूदपुर मनौरी गांव में अवैध तरीके से की जा रही प्लाटिंग पर पीडीए के अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर अवैध तरीके से कराये गये निर्माण को जेसीबी मशीन से ध्वस्त करा दिया ।

साथ ही प्लाट में भूमि खरीदकर भवन निर्माण करा रहे लोगों को चेतावनी देकर निर्माणाधीन भवनों को सील कर दिया, पीडीए के जोनल अधिकारी श्री अनुभव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि यह प्लाटिंग बिना लेआउट पास कराए अवैध तरीके से की जा रही है और भी कई कोरम मानक का ध्यान नही दिया जा रहा है ।

जिसकी जानकारी मिलने पर प्लाटिंग की ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कराई गई है अभी और भी प्लांटिंग और प्लाटर चिंहित किए गए हैं जल्द ही उनकी प्लाटिंग पर भी जुल्डोजर चलवाया जायेगा, इस कार्यवाही के दौरान चायल चौकी पुलिस समेत पिपरी थाना की फोर्स कई राजस्व के अधिकारी मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments