Ticker

6/recent/ticker-posts

विधायक फूलपुर ने 5 जनवरी से 2 फरवरी तक चलने वाले ‘सड़क सुरक्षा माह का किया शुभारम्भ, ...

रिपोर्ट-ईश्वर दीन साहू

प्रयागराज : जनपद में दिनांक 5 जनवरी 2023 से 4 फरवरी 2023 तक मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा माह के प्रथम दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 5 जनवरी 2023 को सम्भागीय परिवहन कार्यालय के प्रांगण में सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय प्रवीण कुमार पटेल, माननीय विधायक, फूलपुर द्वारा पूर्वान्ह 11.30 बजे किया गया। उक्त उदघाटन कार्यक्रम के प्रारम्भ में डा0 बरनवाल द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित व्यक्तियों से सड़क सुरक्षा से संबंधित यातायात नियमों एवं संकेतों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। श्री के0के0झा0 अधिशासी अभियन्ता , लोक निमार्ण विभाग द्वारा वाहन चलाते समय सीटबेल्ट तथा हेलमेट का प्रयोग करने हेतु अनुरोध किया गया है। कार्यक्रम में उपस्थित ए0सी0पी0 श्री सन्तोष कुमार सिंह द्वारा उपस्थित लोगों से वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने तथा रांगसाइड ड्राइविंग से बचने का परामर्श दिया गया। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित श्री राजेश कुमार मौर्य, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, प्रयागराज द्वारा सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित तथ्यों को उदघाटित करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित आम जन मानस को वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा से संबंधित यातायात नियमों एवं संकेतों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री प्रवीण कुमार पटेल, द्वारा परिवहन विभाग के अधिकारियों की ओर से किये जा रहे कार्यक्रमों/प्रयासों की सराहना की गयी तथा कार्यक्रम में उपस्थित जनमानस को सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ दिलायी गयी तथा यह अपील की गयी कि कार्यक्रम में उपस्थित समस्त व्यक्ति अपने घर, परिवार में वाहन चलाने वालों को वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा के नियमों एवं संकेतों का पालन कराने हेतु अनुरोध किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ दिलाने के उपरान्त सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित मुख्य अतिथि महोदय, एवं अन्य विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों एवं आम जनता को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्री के0के0झा, अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, प्रयागराज, डा0 संजय बरनवाल, ए0सी0पी0 श्री सन्तोष कुमार सिंह, ए0डी0सी0पी0 श्री सीताराम, श्री संजीव कुमार गुप्ता, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रयागराज,श्री राजीव, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) प्रयागराज , सुश्री अल्का शुक्ला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रयागराज प्रथम दल, श्री सुरेश कुमार मौर्य, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) तृतीय दल, श्री सुरेन्द्र सिंह, यात्रीकर अधिकारी-प्रयागराज, श्री राम सागर, यात्रीकर अधिकारी-प्रयागराज एवं अन्य विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम का संचालन श्री सत्येन्द्र प्रताप राव,वरिष्ठ सहायक द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments