Ticker

6/recent/ticker-posts

भनक जाएंगे चौकी इंचार्ज ने कटवाया शीशम का पेड़, रेंजर ने किया जब्त तो कर दिया उसकी गाड़ी का चालान...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

कौशाम्बी : जनपद में सराय अकिल थाना क्षेत्र के बेनीराम कटरा चौकी प्रभारी वीर प्रताप सिंह ने वन विभाग के रेंजर पप्पू राम की गाड़ी का पचासी सौ रुपए का चालान काट दिया है यह उन्होंने भनक जायेगें डायलॉग मारकर किया है, वहीं मामले में रेंजर पप्पू राम ने एसपी से शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज वीर प्रताप सिंह घरेलू इस्तेमाल के लिए रेजं कार्यालय के समीप रोड किनारे राजकीय शीशम का पेड़ कटवा रहे थे जिसे सूचना मिलने पर जब्तीकरण की कार्यवाही किया गया, जिससे भनककर चौकी इंचार्ज ने उनकी गाड़ी का पचासी सौ रुपए का चालान काट दिया, वहीं आरोप लगाया जा रहा है कि चौकी इंचार्ज ने रेंजर  को जाति सूचक शब्दों में गाली गलौज करते हुए खुली चेतावनी दिया है कि जब पुलिस कार्यवाही करने लगती है तो लोग इसी तरह भनक जाते हैं, इससे पूर्व में भी वीर प्रताप सिंह महगांव चौकी इंचार्ज रह चुके हैं वहां पर भी इनके नए नए कारनामे उजागर होते रहते थे ऐसे दरोगा वर्दी को हमेशा दागदार करते रहते हैं ।

Post a Comment

0 Comments