Ticker

6/recent/ticker-posts

योगीराज में भू माफियाओं का बोलबाला, जिम्मेदारों की सांठगांठ से जमीनों पर कर रहे कब्जा...

रिपोर्ट-मोहन लाल 

कौशाम्बी : जनपद में मंझनपुर तहसील क्षेत्र के नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 19 रत्नावली पुरम बंधवा रजवर में भू माफिया का बोलबाला है, बताया जा रहा है कि नगर पालिका परिषद मंझनपुर के वार्ड नंबर 19 रत्नावली पुरम में गांव समाज की ऊषर जमीन पड़ी हुई है जिस पर पवन कुमार मिश्रा पुत्र कैरू मिश्रा भुलंन पुत्र स्वर्गीय मुन्नीलाल निवासी ग्राम बंधवा रजवर के भू माफियाओं ने उस जमीन को अपने खेत के बगल में होने के वजह से गांव समाज की जमीन खाता संख्या 160 पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है, जबकि फोन पर वार्ता हुई तो राजस्व विभाग हल्का लेखपाल ने बताया कि भू माफियाओं ने अवैध रूप से उसर पड़ी जमीन पर पिलर खड़ा किए हुए थे उसे तोड़ दिया गया, लेकिन भू माफियाओं ने सब को नकारते हुए गांव समाज की ऊषर पड़ी जमीन को कब्जा करने में जुटे हुए हैं, रात्रि के समय 9 वजे जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी समेत सीओ के नंबर पर फोन किया गया लेकिन अधिकारियों का फोन नही उठ सका, डायल 112 पुलिस गई तो भूमफियो ने बताया कि हम लोग सामान को रखरखाव के लिए बैठे हैं जबकि रात्रि में भी अवैध रूप से निर्माण कार्य में भू माफिया जुटे हुए थें ।

Post a Comment

0 Comments