ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह
महोबा : जनपद की मेन बाजार पनवाड़ी में गोवंश अन्ना पशुओं का आतंक अब तक चार व्यक्ति को घायल कर चुका है किसी के सिर पर चोट है किसी के पैरों में चोट है किसी के हाथ पर चोट है एक महिला की कमर पर चोट आ गई है, इसी तरह से चार से पांच व्यक्ति अब तक चुटेला हो चुके हैं जबकि पनवाड़ी में गौशाला भी है एक दर्जन गोवंश मेन बाजार में 24 घंटे बने रहते हैं इस कड़ाके की ठंड में उनको देखने वाला भी कोई नहीं है, व्यवस्थाओं की जिम्मेदार मौन साधे हुए हैं जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त हो रहा है, लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही कराने की मांग किया है ।
0 Comments