Ticker

6/recent/ticker-posts

नीम के पेड़ से निकल रहा दूध, लोग प्रसाद समझकर ले जा रहे घर, यह अंध विश्वास है या चमत्कार...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

प्रयागराज : जनपद में पिपरी थाना क्षेत्र के जलालपुर घोसी गांव में इन दिनों एक नीम का पेड़ चर्चा में बना हुआ है दरअसल जलालपुर घोसी गांव में एक नीम के पेड़ से दूध जैसा पदार्थ निकल रहा है, ये बात सामने आते ही खबर गांव में आग की तरह फैल गई है और यहां लोग दूध की बहती धारा को देखने जुटने लगे हैं, वहीं इसे लोग चमत्कार मानकर पूजा पाठ भी करने लगे है इसके लिए आसपास के गांवों से भी ग्रामीण आ रहे हैं, दरअसल पूरा विकास खंड भगवतपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत जलालपुर घोसी गांव का जो  पिपरी थाना क्षेत्र में आताी है यहां सालों पुराने एक नीम के पेड़ से अचानक सफेद दूध जैसा तरल पदार्थ निकलने लगा, इसकी जानकारी जैसे ही क्षेत्र के लोगों के लगी लोग यहां दौड़े चले आए, ग्रामीण अब इस पेड़ की पूजा करने लगे हैं वहीं जानकार जहां इसके पीछे की वजह किसी वैज्ञानिक कारण को मान रहे हैं, लेकिन वहीं लोग उनकी बात मानने को तैयार नहीं हैं ग्रामीणों के अनुसार यह पेड़ कई साल पुराना पेड़ है कुछ दिनों से इस पेड़ से कुछ दूध जैसा तरल पदार्थ निकल रहा था, लेकिन इससे निकलने वाले दूध जैसे तरल पदार्थ की मात्रा में शनिवार को अचानक इजाफा हो गया, इसके बाद यह बात जैसे ही लोगों तक पहुंची, लोग यहां आकर पूजा पाठ करने लगे और इसे एक ईश्वरीय चमत्कार मानने लगे हैं कुछ लोग तो इसे प्रसाद समझकर घर भी ले जा रहे हैं, ऐसे समझें इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण यह हो सकता है जानकार मानते हैं पेड़ में पौष्टिक तत्वों की कमी के  कारण ऐसा हो रहा हैं हर कोई जानता है कि हर पेड़ अपनी जड़ों से ही पौष्टिक तत्व प्राप्त करता है इसके बाद जाइलम की मदद से पौष्टिक तत्वों को तने तक पहुंचाया जाता है वहीं इस जाइलम के फटने से नीम के पेड़ से दूध जैसा तरल पदार्थ निकलने लगता हैं, इस पेड़ के साथ भी कुछ ऐसा हुआ है जिससे तरल पदार्थ बाहर आने लगे है और लोग इसे ईश्वरीय चमत्कार समझकर पूजा पाठ में जुट गए हैं फिलहाल इस समय यह पेड़ चर्चा का विषय बना हुआ है ।

Post a Comment

0 Comments