रिपोर्ट-न्यूज़ एजेंसी
लखनऊ : भारत ने लखनऊ में खेले गए दूसरे ट्वेंटी-20 मैच में न्यूज़ीलैंड को छह विकेट से हरा दिया इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सिरीज़ में 1-1 की बराबरी कर ली है, न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 99 रन बनाए न्यूज़ीलैंड का कोई बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका, छोटा स्कोर होने के बाद भी न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों ने जमकर संघर्ष किया और मैच को आखिरी ओवर तक ले गए, आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए छह रन बनाने थे ।
न्यूजीलैंड ने यहां भी हथियार नहीं डाले आखिरी दो गेंदों में भारत को तीन रन बनाने थे पांचवीं गेंद पर सूर्य कुमार यादव ने चौका जमाकर भारत को जीत दिला दिया, न्युजीलैंड कर के सामने 100 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ख़ास नहीं रही लेकिन ओपनर शुभमन गिल 11 और ईशान किशन 19 रन बनाकर आउट हो गए राहुल त्रिपाठी 13 और वाशिंगटन सुंदर 10 रन ही बना सके, लेकिन सूर्यकुमार यादव नाबाद 26 रन और कप्तान हार्दिक पांड्या, नाबाद 15 रन की जोड़ी ने भारत को बराबरी की जीत दिला दिया ।
न्यूज़ीलैंड ने रांची में खेले गए पहले मैच में 21 रन से जीत हासिल की थी, भारत ने अब सिरीज़ में बराबरी कर ली है सिरीज़ का तीसरा मैच एक फ़रवरी को अहमदाबाद में खेला जायेगा, मैच के शुरू होने से पहले स्टेडियम में पहुंचकर यूपी के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम का हौसला अफजाई किया था ।
0 Comments