रिपोर्ट-नरेन्द्र कुमार द्विवेदी
कौशाम्बी : जनपद में सराय अकिल थाना के कस्बा सराय अकिल में एक तलाक शुदा महिला को शादी का झासा देकर एक युवक बीते सात वर्षो से उसके साथ शारीरिक संबध स्थापित कर रहा था, महिला ने जब युवक पर शादी का दबाव बनाया तो युवक ने महिला के साथ मारपीट करते हुए कहा कि जैसे चल रहा वैसे चलने दो नही तो तुमको जान से हाथ धोना पड़ सकता है, पीडित महिला ने जब मामले की शिकायत थाना पुलिस से की तो पुलिस युवक को थाना बुलाकर उससे लेनदेन करके उसे छोड दिया, पीडिता द्वारा कई बार थाना पुलिस से गुहार लगाई गई लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई, जिससे थक हारकर पीड़िता ने अब मामले की शिकायत मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक, अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक को आनलाइन शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है, पीडिता ने उच्च अधिकारियो को भेजे गये शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसका उसके पहले पति से तलाक हो चुका है, तभी से वह सराय अकिल कस्बें में किराये का मकान लेकर रहती है,इसी दौरान जहां वह रहती थी, मुहल्लें का एक युवक उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार सात वर्षो से शारीरिक संबध बनाता रहा था, पीडिता जब भी उस पर शादी का दबाब बनाती तो वह हर बार उससे वादा कर देता कि अगले माह उससे शादी कर लेगा लेकिन बार बार वादा तोड देने से जब पीड़िता ने जिद पकड़ ली कि अब वह उससे शादी करे तभी बात करे, इसी बात से नाराज होकर युवक ने पीडित महिला के साथ मारपीट करके जान से मारने की धमकी दी है, पीडिता का आरोप है कि थाना पुलिस आरोपी से सांठ गांठ कर लिया है जिससे कार्यवाही नही कर रही है पीड़िता ने उच्च अधिकारियो को शिकायती पत्र भेजकर मामले में न्याय की गुहार लगाई है ।
0 Comments