Ticker

6/recent/ticker-posts

देखिए मोहम्मदपुर गांव में बनी भ्रष्टाचारियों की बाजार का हाल, योजनाओं के नाम पर होती है सरकारी धन की बर्बादी...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

कौशाम्बी : जनपद में विकास खंड चायल के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर में लगभग 10 से 15 साल पहले सरकारी  योजनाओं के तहत बनाई गई हाट बाजार पूरी तरह से भ्रष्टाचार का शिकार है, ग्राम पंचायत में बनी इस बाजार को अगर भ्रष्टाचारियों की बाजार कहीं जाए तो गलत नहीं होगा, क्योंकि ग्रामीणों का आरोप है कि जब से इस बाजार का निर्माण कराया गया तब से लेकर आज तक इस बाजार में कभी कोई कार्य नहीं हुआ है यह सिर्फ शोपीस और दिखावे के लिए बनाई गई थी ।

बताया जा रहा है कि उस समय करोड़ों रुपए की लागत से बनी हॉट बाजार धूल फांकते फांकते जर्जर हो चुकी है, जब इसका निर्माण कराया गया था तब इसमें कार्यदाई संस्था और जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा जमकर सरकारी धन का बंदरबांट किया गया था, बाजार में बने भवन के कमरों में लगा स्टार, चैनर, हैंडपंप, शौचालय का गेट सब चोर उखाड़ ले गए हैं बाजार में चारों तरफ गंदगी ही गंदगी नजर आती है, इस विषय में जब टीबी न्यूज़ टीम ने ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव, खंड विकास अधिकारी से इस विषय पर बात किया तो उन्होंने बताया कि इस हॉट बाजार के बारे में उनको कोई जानकारी नहीं है ।

जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि अधिकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से ही सरकारी धन की बर्बादी कराई जाती है, लोगों का कहना है कि इस बाजार के जर्जर भवनों को ध्वस्त कराके पात्र लाभार्थी ग्रामीणों को आवाज बनाकर दे देना चाहिए जिससे बेकार पड़ी यह जमीन किसी उपयोग में आ सकती है या बाजार को शुरू कार दिया जाए लेकिन जिम्मेदारों को इसकी कोई परवाह नहीं है वह सिर्फ लोड करने में लगे हुए हैं, ग्रामीणों ने जिला अधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट करा कर कार्यवाही कराने की मांग की है ।

Post a Comment

0 Comments