रिपोर्ट-मोहन लाल
कौशाम्बी : यूपी सरकार द्वारा ग्राम प्रधान और लेखपालों को जिम्मेदारी के साथ सभी ग्राम पंचायतों के सार्वजनिक स्थानों पर अलाव लगाने को कहा गया था, सरकार के आदेश का पालन करते हुए ग्राम प्रधान कोखराज और हल्का लेखपाल लोकनाथ पांडेय के द्वारा अलाव लगाया जा रहा हैं, इसी तरह ग्राम पंचायत कोखराज के सभी बारह मजरों में प्रत्येक चौराहे पर लकड़ी वितरण कर अलाव जलाया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को इस शीतलहर से राहत मिल सके, ग्राम प्रधान और लेखपाल ने कहा कि जब तक कपकपाती ठंड जारी रहेगी तब तक ग्रामीणों को अलाव जला कर बचाव होता रहेगा, ग्राम महमदपुर, टिकरा, अलीगंज, लाटपुर, गरीब का पुरवा आदि ग्रामीणों इस कार्य की सराहना कर रहे हैं ।
0 Comments