Ticker

6/recent/ticker-posts

रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज का त्रिदिवसीय वार्षिक निरीक्षण हुआ संपन्न, शिक्षकों का बढ़ाया गया मनोबल...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

प्रयागराज : जनपद में विद्या भारती से  संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर का त्रिदिवसीय प्रांतीय वार्षिक निरीक्षण शिक्षण कार्य, शिक्षणेत्तर क्रियाकलापों, कार्यालय सहित अन्य गतिविधियों के साथ संपन्न हुआ, समापन अवसर पर विद्यालय के खिलाड़ी छात्र भैया, बहनों ने जिमनास्टिक का सुंदर प्रदर्शन करके सब को रोमांचित कर दिया, विद्यालय के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि वार्षिक निरीक्षण हेतु प्रांतीय प्रतिनिधि के रूप में विजय कुमार शुक्ल पूर्व प्राचार्य राजकीय इंटर कॉलेज उत्तराखंड, अरविंद कुमार पांडे प्रधानाचार्य सरयू देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमेठी, राधेश्याम शुक्ल प्रधानाचार्य सरयू देवी सरस्वती शिशु मंदिर अमेठी एवं संतोष मिश्रा, प्रवक्ता गणित ने 3 दिन विद्यालय में रहकर विद्यालय की समस्त गतिविधियों के साथ साथ प्रत्येक कक्षाओं के पठन पाठन, वंदना सत्र तथा कार्यालय का निरीक्षण किया, उक्त निरीक्षकों का स्वागत प्रथम सहायक रमेश चंद्र मिश्र ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम एवं डायरी देकर किया, वंदना सभा में अपना उद्बोधन प्रदान करते हुए विजय कुमार शुक्ला ने कहा कि आचार्यगण पूरे मनोयोग से अपने छात्र छात्राओं के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए पूरी निष्ठा और लगन के साथ शिक्षण कार्य करते हैं जिससे समाज की आने वाली पीढ़ी को अपने अनुकूल बना सके और विद्यालय का गौरव पूर्व छात्र के रूपमें बढ़ाते रहें, अरविंद कुमार पांडे ने अपने पाथेय में विद्यालय के स्वच्छ एवं सुंदर प्रांगण तथा संस्कारक्षम वातावरण की प्रशंसा की और कहा कि यहां के छात्र छात्राएं निश्चित रूप से संस्कारित एवं शिक्षित होकर समाज एवं देश की सेवा करेंगे ऐसा मेरा विश्वास है ।

प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने बताया कि विद्या भारती की प्रांतीय योजना के अनुसार हर वर्ष यह कार्य संपन्न होता है हमारे विद्यालय का सौभाग्य है कि विद्या भारती ने प्रदेश के ऐसे अनुभवी विद्वान एवं तज्ञ निरीक्षक बंधुओं को भेजा है मेरा विश्वास है कि आप सबका मार्गदर्शन निश्चित ही हमारे विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र छात्राओं तथा शिक्षण कार्य करने वाले आचार्य बंधुओं एवं आचार्या बहनों के लिए प्रेरणादायक एवं विद्यालय को प्रगति के पथ पर अग्रसर होने में सहायक होगा ।

Post a Comment

0 Comments