Ticker

6/recent/ticker-posts

अपराधियों के गैंग ने घर पर चढ़कर किया हमला, नाबालिग लड़के को गाली गलौज करके पीटा...

रिपोर्ट-राजकुमार
प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के चंद्र है तालाब के समीप रहने वाले आनंद पुत्र  दरबारी लाल के नाबालिग लड़के को अपराधियों के गैंग ने मिलकर पीट दिया, बात यहीं तक नहीं बनी तो गैंग ने उसके घर पर चढ़कर अन्य परिजनों को भी गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दिया है पीड़ित और उसके परिजन जब पुलिस को फोन लगाने की बात कहने लगे तो सभी अपराधी का गए मौके से भाग गये, बतादें कि पूरा मामला यह है कि पूरामुफ्ती चदरहा तालाब के पास रहने वाला आंनद नाम का नाबालिग लड़का तालाब के किनारे से अपने घर की तरफ आ रहा था, तभी देखा कि कुछ लोग 8 से 10 की तादाद में एक खेत में किसी औरत के साथ कुछ अपराधिक घटना को अंजाम दे रहे थे ।

इतने लोगों को इकट्ठा देख लड़के ने विरोध किया तो उक्त गैंग के लोग भड़क गए और गाली गलौज करते हुए उसे मारपीट दिया, इतने पर उनका दिल शांत नहीं हुआ तो वह अपने  साथियों के साथ छात्र संघ लिखी पल्सर बाइक से पीड़ित लड़के के घर पर चढ़ आये और उसे गाली गलौज करते हुए अन्य परिजनों को भी जान से मारने पीटने की धमकी देने लगे, जब परिजनों ने पुलिस को बुलाने की बात कही तो सभी गैंग वार मौके से भाग गए, वहीं पीड़ित सूचना पर पहुंची है स्थानीय पुलिस ने लोगों से पूछताछ करने के बाद अपराधी गैंग की तलाश कर रही है, पीड़ित लड़के के परिवार ने थाना पूरामुफ्ती में किसी सूरज नाम के व्यक्ति के विरुद्ध शिकायती पत्र देकर उसके अन्य साथी गैंग के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग किया है ।

Post a Comment

0 Comments