Ticker

6/recent/ticker-posts

पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी का हुआ निधन, अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

प्रयागराज : जनपद में उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व स्पीकर और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन हो गया है वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे, जानकारी के मुताबिक उन्होंने 8 जनवरी सुबह करीब 5 बजे अंतिम सांस ली, उनका घर पर ही इलाज चल रहा था वह तीन बार विधानसभा अध्य्क्ष भी रहे, उनका जन्म 10 नवंबर 1934 को हुआ था ।

ट्विटर यूजर सलिल मिश्रा ने लिखा है कि एक युग का अंत हो गया है दादा जी हम सबके प्रेरणा स्रोत थे, महामहिम पूर्व राज्यपाल हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में शुमार रहे, पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी आद चिर निंद्रा में लीन हो गअ है हम उन्हें शत शत नमन करते हैं, भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने भी उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित किया है ।

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी प्रयागराज पहुंचकर उनके अंतिम दर्शन किए, इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेताओं में स्वतंत्र देव सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी आदि उनके अंतिम दर्शनों के लिए मुख्यमंत्री के साथ शामिल हुए हैं ।

Post a Comment

0 Comments