फतेहपुर : जनपद में धाता चौराहा से जयपुर को जाने वाली रोड पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है, रोड पर जगह जगह गड्ढे नजर आ रहे हैं, लेकिन लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी कोई परवाह नहीं है वह बस सड़कों के मरम्मती करण के नाम पर केवल खानापूर्ति करते रहते हैं जहां एक तरफ प्रदेश के शहरों नगरों में सड़कों का जाल बिछा रही है वहीं विभागीय जिम्मेदार सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं, सरकार प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा कर रही है जबकि सड़कों की हकीकत देखकर लगता है कि दावा खोखला है, धाता चौराहा से जयपुर को जाने वाले लोग काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं रोड पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं जी गड्ढों में गिरकर रोजाना कोई ना कोई दुर्घटना का शिकार हो रहा है लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट करा कर कार्यवाही कराने की मांग किया है ।
0 Comments