Ticker

6/recent/ticker-posts

पैसा न देने पर विद्यालय प्रशासन ने छात्रा को किया लहूलुहान...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


फतेहपुर : जनपद के धर्मपाल सिंह महाविद्यालय गोपालपुर, धाता जनपद फतेहपुर में आए दिन विद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षा में नकल के नाम पर कभी प्रवेश पत्र के नाम पर कभी प्रिटिकल के नाम पर अवैध वसूली की घटना होना आम बात हो गई है। यह महाविद्यालय शिक्षा के लिए नही बल्कि अवैध वसूली के लिए आमजनमानस में विख्यात है। इसके बावजूद भी विश्विद्यालय द्वारा इनको सरक्षण प्राप्त है। गत दिवस 08 जून 2023 को जनपद कौशांबी से परीक्षा देने आए छात्र राजकुमार कोरी पुत्र राजभूषण निवासी लक्ष्मण बाजार चंपाहा एवं अभयराज सोनी पुत्र सतीशचंद्र निवासी टिकरा मवाई मध्यान 1.00 बजे से अपना B.Sc रसायन विज्ञान का पेपर  धर्मपाल महा विद्यालय गोपालपुर में था पेपर के समय नकल के नाम पर रुपया 5000/ की मांग की गई। जिस पर छात्र ने कहा की हम नकल का पैसा देने में असमर्थ है। हमें आप नकल न करवाएं हम स्वयं पेपर दें लेंगे पैसा न मिलने पर छात्रों को कापी पेपर 30 मिनट देरी से दिया गया। पेपर समाप्त होने के उपरांत समय 3:15 में विद्यालय प्रशासन द्वारा पुनः पैसा की मांग की गई, जिस पर छात्र ने असमर्थता व्यक्त की इससे नाराज हो कर महाविद्यालय में निरीक्षक ड्यूटी में लगे अध्यापक एवं महाविद्यालय कर्मचारियों मारा पीटा और छात्र का मोबाइल भी तोड़ दिया गया। जिससे घटना की वीडियो न बनाया जा सके। छात्र राजकुमार के आंख में और चेहरे में काफी चोट आई है। आंख से ब्लड भी निकल आया। जिससे एक आंख खराब होने की आशंका है, वही दूसरे छात्र अभय की सीने एवं चहरे में काफी छोट आई है। जिससे चेहरे वा सीने में सूजन आ गई है। छात्रों ने इस घटना की लिखित प्राथमिकी सूचना थाना धाता में दिया।जिस पर बिना किसी कार्यवाही के बिना मेडिकल करवाए छात्रों को कल आने के लिए कहकर वापस कर दिया गया। उक्त महाविद्यालय में इस प्रकार की अवैध वसूली की घटनाएं पूर्व वर्ष में भी हुई थी। जिस पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी, एवं विश्वविद्यालय द्वारा कार्यवाही की गई थी। इसके बावजूद भी विद्यालय प्रशासन पर कोई असर नहीं हुआ। इस प्रकार के महाविद्यालय को विश्वविद्यालय के द्वारा ब्लैकलिस्टेड की कार्यवाही करते हुए संबद्धता समाप्त कर देना चाहिए जो चंद पैसे के लालच में आकर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करते है। इस संदर्भ में जब थानाध्यक्ष धाता से संपर्क करना चाहा तो उनका आधिकारिक नंबर बंद मिला।

Post a Comment

0 Comments