Ticker

6/recent/ticker-posts

हर माह पांच विद्यालयों का एमडीएम चेक करें टीम, जिम्मेदारों के साथ बैठक में बोले एसडीएम...

ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह

महोबा : जनपद के तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी डॉक्टर प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय की बैठक एमडीएम टास्क फोर्स की बैठक हुई जिसमें मिडेमील की गुणवत्ता पर चर्चा की गई है, एसडीएम डाक्टर प्रदीप कुमार ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार टीम संयुक्त रूप से प्रत्येक माह परषादीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण करें, जिससे कि यह जानकारी हो सके कि किस विद्यालय में मीनू के आधार पर भोजन बच्चों को मिल रहा है वहीं भंडारकक्ष, रसोईया आदि का भी निरीक्षण किया जाए जहां साफ सफाई स्वच्छता दिखाई दें, उन्होंने इस दौरान आंगनबाडियों में वितरित किए जाने वाले पोषाहार की जानकारी भी लिया, एबीएसए प्रीति राजपूत ने ब्लाक एवं नगरीय परषादीय विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराई वही उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा भी निरन्तर विधालयों का निरीक्षण किया जाता हैं, बैठक में चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजेश कुमार वर्मा, सीडीपीओ यास्मीन जहां, आपूर्ति निरीक्षक अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, आशुतोष चौबे आदि मौजूद रहें ।

Post a Comment

0 Comments