ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह
महोबा : जनपद में चरखारी विकास खण्ड के गौरहारी गांव के समीप स्थित लगभग 300 फिट गहरी गौरा खदान में एक भैंस गिर गई, जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों तर पहुंचा दिया, खदान में भव्य जाने की खबर उच्च अधिकारियों से संज्ञान में लेते हुए राहत बचाव टीम का गठन किया इसके बाद पिंकी को बाहर निकाल लिया गया, बतादें कि चरखारी विकास खण्ड के गौरहारी गांव के समीप स्थित 300 फिट गहरी खदान में नहीं के रहने वाले हरनाथ पुत्र बद्री प्रसाद की भैस गिर गई, जिसको 18 घंटे तक चले बचाव राहत कार्य के दौरान खदान से शुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, खदान में गिरी भैंस को सही सलामत निकालने के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस लिया, जिला अधिकारी मनोज कुमार के निर्देश पर उपजिलाधिकारी डॉक्टर प्रदीप कुमार, नायब तहसीलदार पंकज गौतम स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गए थे, इनके साथ राहत बचाव टीम, राजस्व कर्मचारी, वन विभाग के कर्मचारीयों की भी टीम लगाई गई थी, बताया जा रहा है कि पूरी रात बचाव टीम द्वारा भैंस को खदान से बाहर निकालने का कार्य किया गया है, भैस निकालने में बचाव राहत टीम में एलएनटी का भी सहयोग लिया गया था इस मौके पर ग्राम प्रधान खलक, सुरेश राजपूत, गौरहारी चौकी प्रभारी के अलावा सैकड़ों ग्राम वासी मौजूद रहे ।
0 Comments