ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मरियाडीह कछार में शनिवार की शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, दिनदहाड़े हत्या कांड की घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए हैं हत्या की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया, हत्या के बाद पुलिस की कई टीमें अभियुक्तों की गिरफ्तारी में लग गई हैं बताया जा रहा है कि पुलिस ने लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है, मिली जानकारी के अनुसार पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मरियाडीह गांव निवासी साहिल के बड़े भाई ने आबू साद उर्फ तेना की भतीजी से प्रेम विवाह कर लिया था इस बात को लेकर साहिल के परिवार से अबूसाद उर्फ तेना रंजिश रखने लगा था, बताया जा रहा है कि अबूसाद तेना साहिल का फुफेरा भाई भी है इसके पहले भी अबूसाद ने साहिल के साथ मारपीट किया था, शनिवार की शाम दिनदहाड़े गोली मारकर साहिल की हत्या किए जाने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है जानकारी मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स को लगा दिया गया है, इस सनसनीखेज हत्या की सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया, कुछ देर बाद मामले में पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर कई पुलिस टीमों को लगा दिया गया है जो लगातार दबिश देकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रहीं हैं, पूछताछ के लिए कई संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है जिनसे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है युवक की हत्या के बाद उसके परिजनों में कोहराम मचा है ।
0 Comments