Ticker

6/recent/ticker-posts

शक्तिपीठ कड़ा धाम में उमड़ा भक्तों को जनसैलाब, उमस भरी गर्मी में गूंजता रहा माता का जयकारा...

रिपोर्ट-मोहन लाल

कौशाम्बी :  जनपद में श्रावण अष्टमी तिथि सोमवार के मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु शक्तिपीठ कड़ा धाम पहुंचे और माता शीतला के विधिवत दर्शन पूजन किया, सुबह भोर से ही कड़ा धाम के विभिन्न घाटों पर, कुबरीघाट, कालेश्वर घाट, हनुमान घाट आदि में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई, स्नान करके भक्त माता शीतला के मंदिर पहुंचे और घंटों लाइन में लगकर माता के दर्शन करके आशीर्वाद प्राप्त किया, वहीं इतनी भारी भीड़ के बावजूद पुलिसकर्मी मुस्तैदी के साथ हर तरफ घूमते नज़र आये, थाना अध्यक्ष कड़ा धाम लगातार गस्तकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे ।

वहीं दूसरी तरफ इतनी भीड़ के बावजूद दूसरे प्रशासनिक अधिकारियों की बात की जाए तो सबसे पहले विद्युत विभाग की व्यवस्थाएं काफी खराब नजर आई, सरकार के नियम के अनुसार बिजली पूर्ति नहीं होने से भक्तों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा है, जहां एक तरफ योगी सरकार आए दिन निर्देश देती है कि ग्राम पंचायत में 18 घंटे और नगर पंचायत में 22 घंटे बिजली आपूर्ति दी जाए, वहीं जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते सरकार के निर्देश हवा हवाई नजर आ रहे हैं ।

दूसरी समस्या कड़ाधाम मुख्य मार्ग किनारे नालिया नहीं बनने से घरों का गंदा पानी पूरे मार्ग में बहता रहता है जिससे ना चाहते हुए भी भक्तगण नालियों के पानी से मंदिर जाने को मजबूर है, मेले के पूर्व ही जिले के डीएम, एसपी ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को उन्हें ठीक कराने के सख्त निर्देश दिए थे लेकिन उनके आदेशों का कोई पालन नही किया गया है जिसके कारण भक्तों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।

Post a Comment

0 Comments