रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में मूरतगंज ब्लाक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मलाक मोइनुद्दीनपुर गांव में बना नाला किचड़ से जाम हो गया है जिससे कई गांवों का आने वाला बरसाती पानी लोगों के घरों में घुस रहा है, कई ग्रामीणों का घर गिरने की कगार पर आ गया है लेकिन ग्राम पंचायत के जिम्मेदार तमाशबीन बनकर नजारा देख रहे हैं, ग्रामीणों का आरोप है कि इस समस्या की शिकायत ग्राम पंचायत से लेकर उच्चाधिकारियों तक की जा चुकी है लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है, नाला लम्बे समय से किचड़, कचरे से जाम हो चुका है जिसकी साफ सफाई नहीं कराई जाती है ।
इस नाले में कई ग्राम पंचायतों की बरसाती पानी आता है पानी की निकासी जाम होने से यही पानी लोगों का घर भर रहा है जिससे दर्जनों परिवार प्रभावित है ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव अपने अपने घरों में चैन की नींद सो रहे हैं ग्रामीणों की नींद हराम हो गई है लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग किया है ।
0 Comments