Ticker

6/recent/ticker-posts

किसान यूनियन ने अपनी समस्या को उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के लिये बड़े संख्या में मौजूद रहे...

रिपोर्ट- संदीप सिंह, शिव बोध


कौशांबी : जनपद के सिराथू तहसील में आज उपजिलाधिकारी, एडीएम और जिला लेवल के अनेक अधिकारी उपस्थिति में तहसील दिवस में जनता समाधान दिवस में किसान यूनियन व किसान कार्यकर्ताओं ने अपना ज्ञापन देने के लिए तहसील में बैठे रहे। और उनकी मांगे हैं, कि रोड में पानी ना भरा रहे, और गड्ढा ना हो, और जो पशु छूटे हुए हैं किसी का नुकसान ना करें। किसानों के खड़ी फसल को नुकसान ना करें। इस संबंध में किसान कार्यकर्ताओं ने अपना ज्ञापन देने के लिए तहसील में अधिकारियों को ज्ञापन देने के लिए धरना में बड़े संख्या बैठे रहे।

Post a Comment

0 Comments