रिपोर्ट-शिवबोध कुमार
कौशाम्बी : जनपद के मंझनपुर में बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के आवाहन पर लगातार वकीलों की हड़ताल जारी है, हापुड़ जिले में प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं पर किए गए लाठी चार से नाराज वकीलों की हड़ताल लगातार जारी है इसी क्रम में सोमवार को मंझनपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के सभी अधिवक्ता हड़ताल पर मौजूद रहे, इस दौरान अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि अधिवक्ता हमेशा अपने हक और सम्मान के लिए प्रदर्शन करते हैं पुलिस द्वारा उन पर बर्बरता पूर्वक की गई लाठीचार्ज की कार्यवाही से पूरा अधिवक्ता समाज में रोज फैल गया है, बर काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के निर्देश पर हम सभी अधिवक्ता का हड़ताल कर रहे हैं जब तक बार काउंसिल हड़ताल बंद करने को नहीं कहेगा तब तक हम हड़ताल बंद नहीं करेंगे, इस हड़ताल के दौरान मॉडल बार एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारी और अधिवक्तागण मौजूद रहे ।
0 Comments