Ticker

6/recent/ticker-posts

Sachiv Bharti : मंडी परिषद में 134 पदों पर सचिवों की होगी भर्ती, आवेदक 24 अप्रैल से 24 मई तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन...

रिपोर्ट-प्रिंस मिश्रा

लखनऊ : राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद में सचिव श्रेणी तीन और ग्रेड दो के 134 पदों पर भर्ती होनी है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 24 अप्रैल से 24 मई तक किए जा सकते हैं आवेदन में संशोधन 31 मई तक किए जा सकेंगे, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने मंगलवार को इसका विस्तृत विज्ञापन जारी किया है इसके अनुसार पदों के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2023 में शामिल अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही होंगे, किसी अन्य प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर दी गई सूचना को पढ़कर ही आवेदन करें, अभ्यर्थी अगर आरक्षण या आयु सीमा में छूट चाहते हैं तो निर्धारित तिथि तक उसका प्रमाण पत्र अवश्य ले लें, उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी पीईटी के रजिस्ट्रेशन नंबर से आवेदन कर सकते हैं इसके लिए उनके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, आवेदन के लिए सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को 25 रुपये शुल्क देना है। मुख्य परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों से अलग से शुल्क लिया जाएगा, अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे फार्म की शुल्क जमा करने के बाद प्रिंट आउट भी ले लें, क्योंकि इसे उन्हें आयोग में भी दिखाना होगा, उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रयास है कि प्रदेश के युवा को रोजगार-नौकरी मिले, इसी क्रम में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से विभिन्न पदों पर युवाओं की भर्तियां की जा रही हैं ।

इच्छुक अभ्यर्थी upsssc.gov.in पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं यहीं से ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को अपनी शैक्षिक योग्यता के साथ-साथ सभी प्रकार के दस्तावेज भी साथ में संलग्न करने होंगे जिसमें आय जाति निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, फोटो आदि शामिल है, अधीनस्थ सेवा चयन अयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पहले पूरी जानकारी को प्राप्त कर लें जिसका पीडीएफ फाइल भी डाउनलोड किया जा सकता है उसके बाद निर्देशों में बताए गए सभी दस्तावेजों को संलग्न करने के बाद ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
New Bharti 2024 : Sarkari Naukari Mandi Parishad Sachiv Bharti

Post a Comment

0 Comments