रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : जनपद के थाना जार्जटाउन पुलिस द्वारा आज दिनांक 13.03.2024 को 01 अभियुक्त अजीत भारतीया पुत्र स्व0 संतलाल भारतीया निवासी 55/1कुम्हरगढ़वा, अल्लापुर थाना जार्जटाउन प्रयागराज को बाघम्बरी रोड रेलवे डॉट पुल के पास थाना क्षेत्र जार्जटाउन से गिरफ्तार कर कब्जे से 04 अवैध देशी बम बरामद किये गये। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 67/2024 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीकृत किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- अजीत भारतीया पुत्र स्व0 संतलाल भारतीया निवासी 55/1कुम्हरगढ़वा, अल्लापुर थाना जार्जटाउन प्रयागराज, उम्र करीब 42 वर्ष। पंजीकृत अभियोग का विवरण- मु0अ0सं0- 67/2024 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना जार्जटाउन, प्रयागराज। आपराधिक इतिहास- 1. मु0अ0सं0- 10/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना जार्जटाउन कमिश्नरेट प्रयागराज। 2. मु0अ0सं0- 309/2022 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना जार्जटाउन कमिश्नरेट प्रयागराज। 3. मु0अ0सं0- 282/2018 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज। 4. मु0अ0सं0- 296/2018 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज। बरामदगी का विवरण- 04 अवैध देशी बम गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम- 1.उ0नि0 राजीव कुमार श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष जार्जटाउन कमिश्नरेट प्रयागराज। 2.उ0नि0 विपिन कुमार वर्मा चौरी प्रभारी अल्लापुर, थाना जार्जटाउन कमिश्नरेट प्रयागराज। 3.का0 शिव कुमार, थाना जार्जटाउन कमिश्नरेट प्रयागराज। 4.का0 शैलेश कुमार, थाना जार्जटाउन कमिश्नरेट प्रयागराज
0 Comments