Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रेम प्रसंग में युवक की निर्मम हत्या, गांव में फैला तनाव का माहौल...

रिपोर्ट-महेन्द्र प्रताप 

कौशाम्बी: जिले के चरवा थाना क्षेत्र के रतगहां गांव में मंगलवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब प्रेम प्रसंग के विवाद में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना शाम लगभग 7 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार मृतक अंकुल पुत्र राकेश कुमार दवा लेने गांव गया था। इसी दौरान गांव की एक किशोरी के परिजनों ने उसे पकड़ लिया और घर के अंदर ले जाकर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। आरोप है कि परिजनों ने कुल्हाड़ी और गड़ासे से ताबड़तोड़ वार कर अंकुल की मौके पर ही हत्या कर दी। ग्रामीणों के मुताबिक, मृतक अंकुल और किशोरी ने 6 मई को मंदिर में जाकर अपनी मर्जी से शादी कर ली थी। यही बात लड़की के परिजनों को नागवार गुज़री और इसी रंजिश में युवक की हत्या कर दी गई। हमलावरों ने हत्या के बाद शव को कपड़े से बांध दिया।

घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस सतर्कता बरत रही है।

Post a Comment

0 Comments