Ticker

6/recent/ticker-posts

होमगार्डों की शिकायत पर भड़के डीएम, नाजिर को लगाई जमकर फटकार, कहा परेशान करना बंद करो...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

कौशाम्बी : जनपद के कलेक्ट्रेट में तैनात नाजिर सुभाष जायसवाल की मनमानी का एक मामला सामने आया है जहां कलेक्ट्रेट में तैनात होमगार्डों द्वारा डीएम से नाजिर की शिकायत करते हुए नाराजगी जाहिर की गई है, पीड़ित होमगार्डों ने डीएम राजेश कुमार राय से शिकायत करते हुए बताया कि जब से नाजिर सुभाष जायसवाल बने है तभी से उनका होमगार्डों के प्रति रवैया ठीक नही है वह आए दिन होमगार्डों को परेशान करते है, नाजिर उनकी ड्यूटी रजिस्टर अपने पास आलमारी में रख लेते है और होमगार्डों के ड्यूटी पर आने के बाद हस्ताक्षर करने के लिए 11 बजे के बाद बुलाते है जिससे उन्हें ड्यूटी दिखाने में करने में समस्या होती है कुछ कहने पर नाजिर उनसे अभद्रता करते है। वहीं एक दूसरे होमगार्ड ने डीएम से बताया की उसकी बेटी की शादी थी लेकिन नाजिर ने उन्हें छूटी नही दी और कमांडेंट के पास भेजा जहां जाने पर कमांडेंट ने पुनः नाजिर को ही छुट्टी देने के लिए अधिकृत बताया, दोबारा जाने के बाद नाजिर ने उसे अभद्रता की जिसके बाद एडीएम से कहने के पर उसे छुट्टी मिली लेकिन छुट्टी से वापस आने के बाद देखा तो आटो रजिस्टर में दो दिन की अप्सेंट लगा दिया था, होमगार्डों की शिकायत के बाद डीएम राजेश कुमार राय ने नाजिर सुभाष जायसवाल को कार्यालय में बुलाकर फटकार लगाई है डीएम ने कहा कि दोबारा ऐसा नहीं हो नही तुम्हारे ऊपर कार्यवाही कराई जायेगी, फिलहाल डीएम से खरी-खोटी सुनने के बाद भी नाजिर का दिमाग ठिकाने पर नहीं आया है अभी भी रजिस्टर को समुचित जगह पर रखने का इंतजाम नहीं कराया गया है जिससे कि कलेक्ट्रेट परिसर में आने वाले गार्डों को ड्यूटी के दौरान हस्ताक्षर करने की आसानी से सुविधा मिल सके, अभी भी नजारत रूम में होमगार्ड उपस्थिति रजिस्टर को ताले में बंद करके रखा जाता है ।

Post a Comment

0 Comments