ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थाना क्षेत्र में इन दिनों गुंडों माफियाओं का बोलबाला चल रहा है जिन्हें पुलिस की संरक्षण प्राप्त हो रहा है। पिपरी गांव से रहने वाले एक युवक ने सोमवार को एससी से गुहार लगाते हुए दबंगों पर कार्यवाही करने की मांग किया है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसका नाम विकास पुत्र चन्द्रभान उर्फ रज्जन है जो ग्राम पिपरी थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी का रहने वाला है। दिनांक 11 मई 2024 को समय लगभग 8 बजे AM पर प्रार्थी के गांव स्थित मकान में गांव के ही रहने वाले टोपी लाल पुत्र राजेश चौहान, लल्ली सिंह, कमलेश पुत्रगण स्वर्गीय परम लाल, मलखान पुत्र लल्ली, सोनू सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासीगण ग्राम पिपरी थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी, पप्पू सिंह पुत्र अज्ञात एकराय होकर प्रार्थी के घर पर चढ़ आये घर का दरवाजा तोड़के जबरन घुसकर कब्जा कर लिया। विरोध करने पर उक्त लोगों ने गाली गलौज करते हुए प्रार्थी पर लाठी-डंडों, लोहे की सरिया से प्राण घातक हमला कर दिया, जिससे प्रार्थी के सिर पर गंभीर चोट आ गई और वह लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। किसी तरह परिवार वालों के बीच बचाव करने पर प्रार्थी की जान बच पाई, स्थानीय थाना में प्रार्थना पत्र देने के बाद पुलिस ने मेडिकल कराकर मामले में प्रार्थी और उसके पिता का ही 151 में चालान बना दिया उसका मामला दर्ज नहीं किया गया है। प्रार्थी कई बार थाना पिपरी गया लेकिन उसे वहां से ठाट ठपट कर भगा दिया जाता है। उक्त लोग दबंग और लड़ाकू किस्म के व्यक्ति हैं जो उसे जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं साथ ही उसके मकान पर कब्जा करने की नियत बनाये हुए हैं। पीड़ित की शिकायत सुनने के बाद पुलिस अधीक्षक ने पिपरी पुलिस को आरोपियों पर कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं ।
0 Comments