रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : थाना धूमनगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0- 231/2024 धारा- 379/323/506 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त इरफान अरबाज पुत्र मबीन अहमद निवासी राजरूपुर पीएनबी बैंक के सामने थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक-16.05.2024 को कसारी मसारी (एयरपोर्ट से जाने वाली सड़क) के पास थाना क्षेत्र धूमनगंज से गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की 01 मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेण्डर (वाहन सं0 UP62 BR 7479 व चैसिस नं0–MBLJAR165J9F20977) बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी की गयी। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण- इरफान अरबाज पुत्र मुबीन अहमद नि0 राजरूपुर पीएनबी बैंक के सामने थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 25 वर्ष। पंजीकृत अभियोग का विवरण- मु0अ0सं0- 231/2024 धारा- 379/323/506/411 भा0द0वि0 थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज। बरामदगी का विवरण- 01 मोटर साइकिल सुपर स्प्लेण्डर (वाहन सं0 UP62 BR 7479 व चैसिस नं0 -MBLJAR165J9F20977) गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम- 1.उ0नि0 अंकित तिवारी, थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज। 2.हे0का0 स्वतंत्र कुमार यादव, थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज। 3.हे0का0 दयाशंकर यादव, थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
0 Comments