ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में फूलपुर लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार अमरनाथ मौर्या ने बुधवार को पूरामुफ्ती के बिहका गांव में लोगों के बीच पहुंचकर जन सम्पर्क किया। बिहका गांव में नुक्कड़ सभा के दौरान अमरनाथ मौर्या ने लोगों से सपा पर भरोसा करने की अपील किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में भाजपा और बसपा की तमाम नीतियों को समाज विरोधी बताते हुए कहा कि जनता इनसे ऊब गई है अब परिवर्तन चाहती है। इस कार्यक्रम के दौरान विधान सभा सचिव एडवोकेट शिवराम सरोज, इमरान, तारिक सइद अज्जू, रमेश कुशवाहा, रजत यादव समेत सैकड़ों सपा कार्यकर्ता समर्थक ग्रामीण मौजूद रहे ।
Loksabha chunav 2014 : phoolpur Loksabha MP MLA pratyashi Amarnath Maurya
0 Comments