Ticker

6/recent/ticker-posts

अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, चायल तहसील में वितरित किए गए प्रमाण पत्र...

रिपोर्ट-राकेश मिश्रा 

कौशाम्बी : जनपद में जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी के निर्देशन में गुरुवार को चायल तहसील सभागार में दिनांक 01 में 2025 को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता और एसडीएम चायल उपस्थित रहें। इस दौरान पूर्व विधायक द्वारा जन समुदाय को संबोधित करते हुए संचालित विभागीय योजनाओं का लाभ लेने एवं श्रम विभाग में पंजीयन करने की अपील की गयी। इस कार्यक्रम में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 1500000 रुपए की धनराशि का प्रमाण पत्र भी माननीय पूर्व विधायक द्वारा वितरित किया गया।

कार्यक्रम में कई मजदूरों का पंजीकरण और नवीनीकरण कराया गया, साथ ही उनका मोबाइल नंबर भी जोड़े गए। श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बीडीओ नेवादा, बीडीओ चायल, बीडीओ मूरतगंज के साथ-साथ सेवायोजन विभाग से डॉक्टर्स तथा एकाउंटेंट श्रम विभाग पुनीत पांडे एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments