Ticker

6/recent/ticker-posts

किसान की आराजी में दबंगों ने बना लिया रास्ता, सालों पुरानी बाउंड्री तोड़कर उठा ले गये ईट...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र की चौकी सल्लाहपुर अंतर्गत अकबरपुर सल्लाहपुर गांव में स्थित एक किसान की आराजी भूमि में बनाई गई दीवार को तोड़कर वहीं के दबंगों ने जबरन रास्ता बना लिया है। सालों पुरानी उसकी बाउंड्री की दीवार तोड़कर उसका ईट भी ग़ायब कर दिया है। आरोप है कि उक्त दबंगों ने वहीं के एक प्लाटर से जमीन खरीद कर मकान निर्माण करा रहें हैं।‌ लेकिन रास्ता जबरन पीड़ित किसान की भूमि में उठाई गई पुरानी बाउंड्री को तोड़कर बना लिए है। पीड़ित ने बताया कि हल्का लेखपाल की मिली भगत से दबंगों ने जबरन उसकी आराजी संख्या से रास्ता बनाकर निकलना शुरु कर दिया है। आरोप है कि मामले में पीड़ित द्वारा लगभग पांच महीने से पुलिस और प्रशासन से शिकायत की जा रही है लेकिन अभी तक कोई न्यायोचित कार्यवाही नही हो सकी है। मिली जानकारी के अनुसार कमलेश सिंह पुत्र भोलानाथ निवासी ग्राम हरदियाहीपुर अकबरपुर सल्लाहपुर थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज ने सोमवार को उपजिलाधिकारी सदर से मामले की शिकायत करते हुए बताया कि उसकी भूमिधरी भूमि मौजा अकबरपुर सल्लाहपुर में आराजी संख्या 559 रकबा 0.7170 स्थित है। जिसमें पीड़ित द्वारा सुरक्षा हेतु चारों तरफ बाउंड्री वॉल (दीवार) उठवाई गई है।

बाउंड्री के बगल से ही पीड़ित ने आने जाने का अपना निजी रास्ता भी कायम किया है। अब वहीं पीड़ित के पड़ोसी कास्तकार की अराजी संख्या 560 में अवैध प्लाटिंग की जा रही है। उसी प्लाटिंग की भूमि से सतेन्द्र सिंह पुत्र मुन्नू लाल, मुन्नू लाल पुत्र अज्ञात, शांतिदेवी पत्नी मुन्नूलाल निवासी ग्राम जनका थाना पूरामुफ्ती द्वारा प्लॉट खरीद कर मकान निर्माण कराया जा रहा है। दिनांक 5 जनवरी 2025 को उक्त व्यक्तियों ने पीड़ित की बाउंड्रीवाल को तोड़कर जबरन दबंगई से आने जाने का रास्ता बना लिया है। जानकारी होने पर जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो उपरोक्त दस पन्द्रह लोगों के संख्या में आये और गाली गलौज करते हुए उससे मारपीट किया।

जिससे पीड़ित के हाथ पैर में चोटें आई हैं। मामले की शिकायत स्थानीय थाना में करने के बाद भी अभी तक उक्त दबंगों पर कोई कार्यवाही नही की गई है। उक्त लोग पीड़ित के आराजी संख्या में जबरन दबंगई से रास्ता बनाना चाहते हैं। अब मामले में सोमवार को पीड़ित ने उपजिलाधिकारी सदर से शिकायत करते हुए दबंगों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कराने की मांग किया है।

Post a Comment

0 Comments