Ticker

6/recent/ticker-posts

अमन यादव/अंकित यादव की अर्जी जमानत हुई खारिज...

रिपोर्ट- शिवरतन यादव


कौशाम्बी : जनपद के अमन यादव/अंकित यादव की अर्जी जमानत हुई खारिज। वादिनी अरुणा यादव पुत्री देवराज यादव निवासी ग्राम सिकंदरपुर bajha ने थाना संदीपन घाट में प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 22 8 2024को ज़मीन की पुराने रंजिश को लेकर गांव के अंकित यादव/अमन यादव पुत्र गण विजय सिंह/gorki पुत्री विजय सिंह व विजय सिंह की पत्नी सभी लोग एक राय होकर लाठी डंडा व लोहे का रॉड लेकर घर पर चढ़ आए गाली गलौज करते हुए मार पीट कर मरणासन्न पर कर दिए जो 112 डायल कर पुलिस बुलाए व 108 एम्बुलेंस डीवी चोटहिल को इलाज हेतु सरकारी अस्पताल ले गए जहां प्रार्थनी की मां चोटहिल की दौरान इलाज मृत्यु हो गई जिसकी सुनवाई जिला एवं सत्र न्यायालय में की गई बचाव पक्ष के अधिवक्ता व सरकार की ओर से जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी कौशांबी श्री सोमेश्वर कुमार तिवारी द्वारा बहस की गई बहस सुनकर मेडिकल व कैश डायरी का अवलोकन कर जिला जज श्री jay प्रकाश यादव द्वारा जमानत प्रार्थना पत्र खारिज की गई।

Post a Comment

0 Comments