रिपोर्ट-नरेन्द्र सिंह
कौशाम्बी : जनपद में थाना संदीपन घाट क्षेत्र के ताज र्गाडेन गेस्ट हाउस काजीपुर में दिनांक 13 मई 2025 संदीप पुत्र नारायण लाल ग्राम शेरगढ़ थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी अपनी स्प्लेंडर मोटर साइकिल जिसका नंबर -UP73S9347 से निमंत्रण खाने गया था। पीड़ित अपनी गाड़ी गेस्ट हाउस के पार्किंग में ही खड़ी किया था वहां सैकड़ों गाड़ी खड़ी थी लेकिन युवक निमंत्रण खाने के बाद अपनी गाड़ी के पास पहुंच तो उसकी गाड़ी गायब थी। पूरे गेस्ट हाउस में खोज बीन किया लेकिन कहीं नहीं मिली। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत स्थानीय थाना क्षेत्र में करते हुए अज्ञात चोरों पर कार्यवाही करने की मांग किया है।
आरोप है कि पुलिस ने उसका मामला चोरी में दर्ज नहीं किया। अब पूरे मामले की शिकायत पीड़ित युवक ने तहसील दिवस चायल में पुलिस अधीक्षक से करते हुए चोरी की एफआईआर दर्ज कराने की मांग किया है। वहीं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने युवक को आश्वासन दिया कि जल्द ही चोरों की तलाश कराकर गाड़ी की बरामदगी कराई जायेगी।
0 Comments