रिपोर्ट-प्रदीप कुमार
कौशाम्बी : जनपद में मलकिया चौराहे पर बुद्ध पूर्णिमा का पर्व बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस आयोजन का नेतृत्व माननीय श्रीनाथ मौर्य जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गढ़ मान्य मुन्ना नायकर जी, जुगराज सिंह, कमलेश कुमार, राजाराम, संजय, शिवलाल, और राजेश कुमार सहित कई विशिष्ट जनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सभी ने तथागत बुद्ध के जीवन, शिक्षाओं और उनके बताए गए अहिंसा, करुणा और शांति के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, विचार गोष्ठी और दीप प्रज्वलन जैसे आयोजन भी शामिल रहे। उपस्थित लोगों ने एक स्वर में तथागत बुद्ध के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। साथ ही लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बुद्ध पूर्णिमा के इस पावन अवसर ने लोगों को आत्मिक शांति और सामाजिक सौहार्द की भावना से ओत-प्रोत कर दिया।
0 Comments