रिपोर्ट-देवेन्द्र कुमार
कौशाम्बी : जनपद में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने सोमवार को थाना सराय अकिल, चरवा एवं पिपरी का अचानक निरीक्षण कर कार्यालयीय कार्यप्रणाली, मालखाना, शस्त्रागार, सीसीटीएनएस कक्ष, अपराध एवं अन्य रजिस्टरों की स्थिति का जायजा लिया निरीक्षण के दौरान अभिलेखों को अद्यतन व सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए गए। महिला व साइबर हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली की समीक्षा कर पीड़ित केंद्रित सेवाओं को प्रभावी बनाने पर बल दिया गया। एसपी ने पुलिस मेस की स्वच्छता व भोजन की गुणवत्ता जांची तथा सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
बैरकों परिसर की सफाई व्यवस्था पर असंतोष जताते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए गए। वहीं उन्होंने सभी अधिकारियों को कानून-व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने व जिम्मेदारी पूर्वक ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए।
0 Comments