रिपोर्ट-राकेश मिश्रा
कौशाम्बी : जनपद में नेवादा विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत किशनपुर अंबारी स्थित प्राचीन और श्रद्धा का केंद्र माने जाने वाले मसूरिया माता मंदिर परिसर में अवैध कब्जे को लेकर शुक्रवार को हिंदू वाहिनी संघ का आक्रोश सामने आया। संगठन के पदाधिकारियों ने चायल तहसील पहुंचकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और इस गंभीर मुद्दे पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की। हिंदू वाहिनी संघ कौशाम्बी के पदाधिकारियों ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों द्वारा मंदिर परिसर में जबरन दुकानें लगाई जा रही हैं, जिससे न केवल मंदिर की पवित्रता प्रभावित हो रही है, बल्कि धार्मिक सौहार्द बिगड़ने की भी आशंका उत्पन्न हो गई है। श्रद्धालुओं ने बताया कि मंदिर प्रांगण में कब्जाधारियों द्वारा न केवल श्रद्धालुओं को डराया-धमकाया जा रहा है, बल्कि वहां गंदगी भी फैलाई जा रही है। मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, इस मामले की कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
हिंदू वाहिनी संघ के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र मंदिर परिसर से अवैध कब्जा नहीं हटाया गया तो संगठन आंदोलन करने को बाध्य होगा। उन्होंने प्रशासन को आगाह किया कि श्रद्धालुओं की भावनाओं और मंदिर की मर्यादा के साथ कोई भी खिलवाड़ स्वीकार नहीं किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में भास्करानंद त्रिपाठी (जिला अध्यक्ष, हिंदू वाहिनी संघ कौशाम्बी), संदीप मिश्रा (जिला अध्यक्ष, युवा मोर्चा), रामबाबू (जिला अध्यक्ष, गौ रक्षा प्रकोष्ठ), छविनारायण त्रिपाठी (जिला उपाध्यक्ष), भुवनेश्वर तिवारी (जिला सचिव) और शारदा प्रसाद (तहसील सचिव, चायल) समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments