रिपोर्ट-संदीप गुप्ता
प्रयागराज : जनपद में दिनांक 27 जुलाई 25 को थरवई थाना क्षेत्रांतर्गत पडीला महादेव मंदिर परिसर मे ड्यूटी पर लगे आरक्षी राकेश मोदनवाल पीएनओ 182034653 हाल तैनाती पुलिस लाइंस कमि. प्रयागराज को ड्यूटी के दौरान मंदिर परिसर मे पर्स (जिसमे 5400 रुपये व ATM Card थे) गिरा पाया गया। पर्स के मालिक श्रीमती शालनी तिवारी पत्नी रवि तिवारी निवासी ग्राम धनुआ थाना नैनी जनपद प्रयागराज को तलाश कर पर्स व धनराशि सकुशल लौटाया गया।
0 Comments